Share this News

आरंग : ग्राम बरभाटा में एक पिता ने सो रहे अपने ही बेटे पर पत्थर से वार कर घायल कर दिया. गंभीर हालत में घायल बच्चे को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा कि सास ने दामाद को पैसे देने से मना किया तो गुस्से में आकर दामाद ने इस घटना को अंजाम दिया है.

आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि आरोपी पिता सुनील बंजारे अपनी साली की शादी में शामिल होने के लिए अपने ससुराल ग्राम बरभाटा आया हुआ था. शादी संपन्न होने के बाद आज सुबह करीब 4 बजे अपने घर लोझर थाना छुरा जिला गरियाबंद जाने के लिए तैयार हो रहा था.

घर जाने के लिए आरोपी सुनील बंजारे ने अपनी सास गणेशी बाई से पैसा मांगा, जिस पर गणेशी ने पैसा देने से मना कर दिया. इसी बात से गुस्सा होकर आरोपी सुनील बंजारे ने घर में सो रहे अपने ही बेटे लोक्ष्य के सिर पर गट्टू पत्थर से वार कर दिया, जिससे लोक्ष्य बेहोश हो गया. घायल लोक्ष्य को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी सुनील बंजारे को धारा 109 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया है.