Share this News
कोरबा 18 सितम्बर (KRB24NEWS ) : रेलवे उपयोगकर्ताओं के बेहतर प्रतिनिधित्व के लिए रेल प्रशासन ने परामर्शदात्री समिति का गठन किया है। इसमें NTPC निवासी पत्रकार श्री धर नायडू को को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के क्षेत्रिय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है।
कमेटी में सदस्य मनोनीत होने पर श्री नायडू ने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जो विश्वास जताया है, उस पर मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। पैसेंजर सर्विस कमेटी के माध्यम से मैं यात्रियों के हित में जो सहीं होगा, वही प्राथमिकता होगी।