Share this News
नई दिल्ली 25 जून ( कोरबा 24 न्यूज़ ): आतंकवादी कश्मीर के रास्ते देश के भीतर घुसने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन इन्हें रोकने में सुरक्षाबल के जवान कामयाब हुए है. यहां रोजाना आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो रही है. गुरुवार सुबह भी जम्मू कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़ हुआ, जिसमें जवानों ने दो आतंकी मार गिराए है.
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. सुरक्षाबल के जवानों को सोपोर इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद सोपोर पुलिस, 22 आरआर और सीआरपीएफ ने ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया. जिसमें दो आतंकी ढेर हुए.
फिलहाल इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है और सर्चिंग अभियान जारी है. बता दें कि 23 जून को पुलवामा के बांदजू इलाके में दो आतंकी मारे गए थे. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान भी शहीद हो गए थे.