Share this News

रायपुर12सितंबर(krb24news): छत्तीसगढ़ सरकार ने आखिरकार डीजी समेत आईपीएस अधिकारियों के बहुप्रतिक्षित डीपीसी पर मुहर लगा दिया। मुख्यमंत्री के दस्तखत के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आदेशानुसार संजय पिल्ले, आरके विज और अशोक जुनेजा को प्रमोट कर डीजी बनाने का फैसला हुआ है। बताते हैं. उधर सेंट्रल डेपुटेशन में दिल्ली में पोस्टेड आईपीएस रवि सिनहा को सरकार ने प्रोफार्मा प्रमोशन दिया है। इनके अलावा सरकार ने प्रदीप गुप्ता को आईजी से एडीजी, टीसी पैकरा को डीआईजी से आईजी, आरएन दास, पीएस ध्रुव, टी एक्का डीआईजी प्रमोट कर दिया है। सलेक्शन ग्रेड में दीपक झा, जीतेद्र सिह मिणा, डीके गर्ग और बालाजी सोमावार शामिल हैं। अभिषेक शांडिल्य और रामगोपाल गर्ग को प्रतिनियुक्ति पर प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।