Share this News
बीजापुर 11सितंबर(krb24news): धुर नक्सल इलाकों में नक्सलियों की कायराना हरकत किसी से छिपी नहीं है. नक्सली कब किस घटना को अंजाम दे दे, इसकी किसी को भी कानों-कान खबर नहीं होती है. यही वजह है कि घटनाओं को रोकने में सुरक्षा बल के जवान भी मुस्दैत नहीं रह पाते. दरअसल हम ये इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि नक्सलियों आज भैरमगढ़ वनक्षेत्र के रेंजर की अपहरण करने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी है. घटना बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक इन्द्रवती टाइगर रिज़र्व भैरमगढ़ परिक्षेत्र में पदस्थ रतराम पटेल आज दोपहर मजदूरी भुगतान के लिए कोंडरोंजी गए थे. इसी दौरान नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया, फिर कोडरोंजी गांव के बीचों-बीच स्कूल के पास धारदार हथियार से शरीर पर वारकर मौत के घाट उतार दिया. रतराम मूल रूप से बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत गांव कुम्हारी के रहने वाले थे. वर्तमान में अपने परिवार के साथ भैरमगढ़ में रह रहे थे.
रेंजर की हत्या की सूचना के बाद एसपी कमलोचन कश्यप खुद मौके पर पहुंचे, जहां से रेंजर रथराम पटेल के शव को वापस लाया जा रहा है. बता दें नक्सलियों ने धारदार हथियारों से रेंजर रतलाम पटेल के शरीर पर कई बार वार किया है. जिससे रेंजर की मौके पर ही मौत हो गई.
इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में डीएफओ एन के शर्मा ने बताया कि रथराम पटेल फील्ड की ड्यूटी पर थे. इस दौरान नक्सलियों ने उनकी हत्या की है. फिलहाल हम सभी मौके पर है और उनके शव को जिला मुख्यालय लाया जा जा रहा है.
