Share this News

कोरबा : जिले के करतला वन परिक्षेत्र में दंतैल हाथी की दहशत जारी है। यहां के लबेद स्थित होला जंगल में मौजूद दंतैल हाथी बीती रात रीवाबहार गांव में आ गया और यदुनंदन नामक ग्रामीण के आंगन में प्रवेश कर वहां लगे गन्ना को खा गया। इतना ही नहीं उसकी गली में खड़ी कार क्रमांक सीजी-13यूई-2220 को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे ग्रामीण को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

बताया जाता है कि दंतैल आंगन में रात्रि 12 बजे के लगभग घुसा। हाथी की चिंघाड़ सुनकर यदुनंदन का परिवार डर गया और कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई। ग्रामीण द्वारा वन विभाग को रात्रि में सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और आंगन में घुसे दंतैल को खदेडऩे की कार्रवाई की। खदेड़े जाने पर दंतैल ने जंगल का रूख किया।

जानकारी के अनुसार दंतैल अपने झुंड से बिछड़ गया है और करतला रेंज पहुंचकर विभिन्न स्थानों पर विचरण करने के साथ उत्पात भी मचा रहा है। हाथी के उत्पात से वनांचलवासी रतजगा करने को मजबूर हैं। उधर कुदमुरा रेंज में 30 हाथी अभी जंगल के कक्ष क्रमांक ई-1139 व 1140 में विचरणरत है। बड़ी संख्या में हाथियों के गांव के पास मंडराने से खतरा बढ़ गया है।