Share this News

कोरबा पाली/ 12 जुलाई 2024(KRB24NEWS):

नवीन शासकीय महाविद्यालय पाली के बी.काम. प्रथम वर्ष छात्र-छात्राओं ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में पाली तानाखार विधायक एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर हीरा सिंह मकाम से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया था एवं इस तरह की समस्या पूर्व में भी पाली कालेज के छात्र-छात्राओ के साथ हो चुका था।

श्री मरकाम ने निंदा करते हुए चेतावनी दी कि स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खेलवाड़ बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इस प्रकार की समस्या को गंभीर बताते हुए कुलपति से खुद विधार्थी बच्चो के साथ बिलासपुर पहुंचने की बात कहे थे।

जिसके तहत आपने कथनानुसार सभी कार्य को स्थगित कर स्कूली बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए बिलासपुर पहुंचकर अटल विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण दिवाकर वाजपेई से मिले।इस दौरान विधायक श्री मरकाम ने कुलपति को छात्रों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए उनके समस्याओं का त्वरित निदान करने को बोले। जिस पर कुलपति ने सकारात्मक पहल किये जाने का आश्वासन दिया ।

छात्र छात्राओं ने भी विस्तार से कुलपति महोदय को अपनी सारी समस्याएं रखी। छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुनकर कुलपति वाजपेई जी द्वारा तत्काल निराकरण किया जाने हेतु राजिस्टार को निर्देशित किया गया, साथ ही सकारात्मक कार्यवाही के लिए माननीय विधायक व छात्र छात्राओं को आश्वस्त किया गया।

कुलपति जी द्वारा विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जी का शिक्षा के प्रति जागरूक होने पर प्रसन्नता व्यक्त भी किया गया साथ ही साल श्री फल से सम्मान भी किया गया।इस दौरान विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम,पुरुषोत्तम टेकाम ,विमल मरावी, जीत बिझवार, अनिल मरावी,जगत नेताम, कमल दास, कृष्णा ओरकेरा ,शिलिवंत जगत ,प्रमोद मेश्राम, आदि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।