Share this News

कोरबा : जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आकांक्षा इंटरप्राइजेज ऑटो पार्ट्स की दुकान में मंगलवार दोपहर आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे की सूचना पर पर सीएसईबी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दुकान संचालक के अनुसार सवा करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, आकांक्षा इंटरप्राइजेज ऑटो पार्ट्स की दुकान टीपी नगर स्थित प्लॉट नंबर 185 में संचालित है। दुकान संचालक सत्येंद्र केसरवानी ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे दुकान खोलकर पूजा पाठ किया। इसके बाद वह लगभग 12 बजे बच्चों को स्कूल से लेने जाने के लिए दुकान बंद कर निकला हुआ था। उसे फोन पर दुकान में आग लगने की जानकारी मिली।
सूचना के बाद वह दुकान पहुंचा, जहां धुंआ निकल रहा था और अंदर आग लगी हुई थी। शटर तोड़ कर अंदर देखा तो आधा सामान जल चुका था और आधा सामान जल रहा था। दुकान संचालक की माने तो शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगी है। आग लगने के चलते उसे सवा करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। दुकान पर ऑटो पार्ट्स के जितने भी समान थे लगभग सब जल चुके थे।
