Share this News

KRB24NEWS कोरबा/कटघोरा 5 जुलाई 2024 : कुएं में गिरे पिता को बचाने बेटी उतरी कुएं में दोनों की हुई मौत, घटना की सूचना पर पड़ोस के दो लोग कुएं में गिरे पिता और बेटी को बचाने लेकिन उनकी भी हुई मौत, कुएं में चार लोगों की मौत से गावँ में मचा हड़कंप, सूचना में तत्काल पहुची पुलिस मौके पर, गाव में चार लोगों की मौत पर कुएं के पास लगी लोगों की भीड़, कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली के डिपरा पारा की घटना, छत्तीसगढ़ में शक्ति जिले के बाद कोरबा जिले की दूसरी घटना से प्रशासन में मचा हड़कंप।

मिली जानकारी अनुसार जुराली के डिपरा पारा में आज दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। इसके पूर्व ही आज शक्ति जिले से दर्दनाक घटना सामने आने के बाद कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली से घटना सामने आई है। कटघोरा नगर पालिका के ग्राम जुराली वार्ड नं 13 डिपरा पारा से घटना सामने आई है। जहां एक पिता जुएं सफाई करने के उद्देश्य से कुएं में उतरा लेकिन काफी समय तक बाहर न आने पर उनकी बेटी शफीना कुएं  में नींचे उतरी तो वो भी बाहर नही निकली। तो पड़ोस के दो पारवारिक युवक दोनों की जान बचाने कुए  में कूदे लेकिन उनकी भी संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। जिसके बाद जुराली ग्राम में हड़कम्प मच गया।

सूचना पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व उनकी टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने घटना की जानकारी ली व उन्होंने जिला पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मोके पर पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने प्रथम दृष्टया जानकारों दी कि हो सकता है कुएं में जहरीली गैस रिसाव के कारण हो सकता है मौत का कारण हो। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही सही जानकारी आएगी की कुएं में गिरे लोगों की किस वजह से और किस कारण से मौत हुई। फिलहाल पुलिस मामले की गहरी तहकीकात में जुट गई है।