Share this News
कोरबा 5 जुलाई 2024(KRB24NEWS):
संकुल केंद्र डोंगरी में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय डोंगरी के व्याख्याता श्री जी एस चौबे और संकुल केंद्र डोंगरी के प्रधान पाठक श्री हरीश जायसवाल प्राथमिक विद्यालय डोकरी खार के सेवानिवृत होने पर संकुल केंद्र डोंगरी के सभी शिक्षक के द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा और सरस्वती वंदना किया गया इसके बाद श्री जीएस चौबे और श्री हरीश जायसवाल को संकुल प्राचार्य श्री एक पाटले और संकुल केंद्र डोंगरी के सभी संस्था प्रमुख एवं शिक्षक के द्वारा शाल एवं श्रीफल एवम उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यमिक विद्यालय डोंगरी के विधायक प्रतिनिधि श्री मनबोध दास महंत जी विशेष रूप से उपस्थित रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल केंद्र डोंगरी के माध्यमिक विद्यालय डोंगरी के प्रधान पाठक श्री भागवत प्रसाद छेद्दाम माध्यमिक विद्यालय राल के प्रधान पाठक श्री शिव कुमार साहू साथ ही प्राथमिक विद्यालय के सभी प्रधान पाठक का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यमिक विद्यालय डोंगरी के व्याख्याता श्री कृष्ण कुमार सिंह राज व्याख्याता श्री अशोक रावटे व्याख्याता श्री डी आर वस्त्रकार व्याख्याता श्री अनिल पटमांसे व्याख्याता श्री राम रक्षित तिवारी व्याख्याता श्री सुरजीत टंडन व्यख्याता श्रीमती नीतू बंजारे व्याख्याता श्रीमती मीरा एक्का उपस्थित रहेकार्यक्रम में मंच संचालन संकुल शैक्षिक समन्वयक डोंगरी श्री लक्ष्मी शरण कोसले ने किया।