Share this News
बलौदाबाजार 3 सितम्बर (KRB24NEWS ) : बलौदाबाजार पुलिस ने गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 360 किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम प्रफुल्ल और कृष्णा है दोनों महाराष्ट के गोंदिया के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी स्वराज माजदा गाड़ी में लेकर ओडिशा से गोंदिया महाराष्ट्र ले जा रहे थे। मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर गिधौरी थाना पुलिस ने पुलिनी मोड़ के पास गाड़ी को पकड़ा। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके अंदर 360 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिधौरी थाना प्रभारी ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिनी के पास घेराबंदी कर माजदा पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।