Share this News

कोरबा : कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के गेवरा-दीपका स्थित गेवरा कॉलोनी के आजाद चौक स्थित शिव मंदिर की छत का प्लास्टर भर-भराकर गिर गया। प्लास्टर गिरने की घटना रविवार सुबह 9.30 बजे की है। सुबह लोग मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे, जो जलाभिषेक के बाद घर लौट गए थे। जिस समय यह घटना हुई, मंदिर परिसर में कोई नहीं था। इस कारण चपेट में किसी के नहीं आने से बड़ा हादसा टल गया। छत के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिरा है। छत पर सीलिंग फैन भी लगा था, जो प्लास्टर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया।