Share this News

कोरबी 2 सितम्बर ( KRB24NEWS ) : कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज अंतर्गत कोरबी सर्किल के ग्राम कोईलार गडरा, जंगल में पिछले दो दिनों से एक दतैल हाथी जिसके बायां पैर में अंदरुनी चोट लगने के कारण जंगल में भुखे प्यासे अचेत अवस्था में घूम रहा था। उसी बीच गस्त में निकले लालपुर बीट, क्षेत्र कंपार्टमेंट 336 के आसपास वन रक्षक अशोक श्रीवास, एवं प्रीतम पुराईन,ने देखा और तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराई,जिसकी सूचना सीसीएफ बिलासपुर अनिल सोनी को भी दी गई जिसे गंभीरता से लेते हुए आज बिलासपुर से वन मंडल कटघोरा के केंदई रेंज के कोरबी सर्किल अंतर्गत लालपुर जंगल में चोटिल हाथी का निरीक्षण किया । साथ ही वन रोपड़ कार्य को देखकर संतुष्टि जताई।

30 अगस्त को डी एफ ओ समा फारुकी, एवं एस डी ओ तिवारी,समेत रेंजर अश्वनी कुमार चौबे, अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल हाथी का मुआयना कर उसके इलाज के लिए पशु चिकित्सक से सलाह लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर दो दिन तक कोरबी चोटिया परिक्षेत्र सहायक अधिकारी एमके साहू, के उपस्थिति में उक्त लोनर दतैल घायल हाथी को,,मैलो नेक्सस,, नामक दवाई को दस किलो गुड़ के साथ लड्डू बनाकर उसे खिलाई गई है।

जहां एक सितंबर मंगलवार को घायल हाथी को जंगल में चारा सेवन करते व पानी पीते स्वस्थ हालत में देखा गया था। जिसमें वनरक्षक नागेंद्र जयसवाल, अशोक श्रीवास, प्रीतम पुराईन, मोतीराम सिदार, सहित मनोज कुमार, एवं गांव के वन प्रबंध समिति, तथा ग्रामीण जनो का योगदान सराहनीय रहा.

वही हाथियों का दल लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के आबादी बस्तियों में विचरण कर रहे हैं तथा वन विभाग हाथी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर सभी को सचेत कर जंगल में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *