Share this News
कटघोरा 2 सितम्बर ( KRB24NEWS ) : कल कटघोरा में एक व्यापारी पिता-पुत्र के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट का दायरा बढ़ा दिया था. आज उक्त मरीज के परिवार के छह सदस्य नए मरीज के तौर पर पुष्ट हुए है. इसी तरह नगरपालिका का एक कर्मचारी व अम्बेडकर नगर वार्ड नंम्बर तीन का एक शख्स पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग सभी को अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटा हुआ है. एंटीजन किट से सभी का सैम्पलिंग किया गया था जिसमें आठ संक्रमित पाए गए है.