Share this News
नई दिल्ली 1 सितंबर ( KRB24NEWS ) : लद्दाख बॉर्डर पर भारत और चीन के बीच हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। बल्कि बॉर्डर पर हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। युद्ध को देखते हुए भारत और चीन ने अपनी-अपनी ओर टैंकों को तैनात कर दिए हैं। कहा यहीं जा रहा है कि किसी भी वक्त फायरिंग हो सकती है।
जानकारी के अनुसार चीनी टैंक और सैन्य वाहन पैंगोंग इलाके के काला टॉप माउंटेन क्षेत्र के पास मौजूद हैं। इसी इलाके को भारत ने अपने कब्जे में लिया हैं। बता दें कि 30 अगस्त को पैंगोंग झील इलाके के दक्षिणी क्षेत्र में हुई घटना के बाद अब तनाव की स्थिति पैदा हो गई। वहीं दूसरी ओर बातचीत का दौर शुरू हो गया है।
चीन की हर हरकत को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने टैंक और आर्मिलरी सपोर्ट को काला टॉप इलाके में बिछाया हुआ है। दूसरी ओर चीन ने भी बड़ी संख्या में बड़े और छोटे टैंक की तैनाती कर दी है, जो भारतीय रेंज के बिल्कुल पास है।