Share this News

कटघोरा 23 अगस्त ( KRB24NEWS ) : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज 59 वां जन्मदिन है. प्रदेशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता इस अवसर पर उन्हें बधाई दे रहे है. हालांकि खुद सीएम ने कोरोना संकट के मद्देनजर किसी भी तरह के बड़े आयोजन से इनकार कर दिया है. मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर आज कटघोरा के युकांईयो ने शहर के कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया. इससे पहले ब्लॉक कांग्रेस व युवा कांग्रेस के नेताओ ने विडिओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनसे चर्चा भी की. सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष आकाश शर्मा की अगुवाई में कटघोरा शहर के कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया. सभी योद्धाओ को प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए कोरोना काल के दौरान उनके सेवाभावी कार्यो को सराहा व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सम्मान पाने वालों में पत्रकारगण, वॉलेंटियर्स व अन्य नेतागण शामिल रहे.

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशरफ मेमन, घनश्याम आलवानी, हसन अली, अमन हसन, संदीप अग्रवाल, नरेश देवांगन, पार्षद द्वय जय कंवर व रविन्द्र मोहन, रामनारायण रजक, मंजूर अली, माजिद मेमन, पत्रकारों में श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक प्रमुख शशिकांत डिक्सेना, शारदा पाल, सत्या साहू, वॉलेंटियर में लक्की आलवानी, एकलाख शेख, रामगोपाल कंवर, विमलदास मानिकपुरी व अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.