Share this News
पाली 18 अगस्त ( KRB24NEWS ) : आज दिनाकं से पाली सामुदायिक स्वाथय केन्द्र पाली मै शाखा परिवार के सदस्यो के द्वारा भर्ती मरीजो व परिजनो के सुख दुख साझा करने की पहल पर निः शुल्क प्रातःकालीन चाय सेवा प्रारंभ की गई जिसका उद्देश्य नर सेवा से नारायण सेवा के भाव को फलीभूत करना है यह सेवा बिना कि शासन के सहयोग से ना होकर समान्य जन मानस के सहयोग से सपांदित की जावेगी इससे पुर्व मै भी विगत तीन वर्षो से कटघोरा
अस्पताल मै निःशुल्क चाय भोजन व पोडी असँपताल मै भी चाय व भोजन सेवा प्रदान की जा रही
जैसा कि ज्ञात है कि पाली सामुदयिक स्वाथय केन्द्र एक वनाचलं अस्पताल के दर्ज मै है जहाँ पर सेवा के माध्यम से लोगो से अपनत्व के भाव को जागना है, आज प्रथम दिवस मै 37 लोगो को चाय सेवा के साथ ब्रेड भी प्रदान की गई यह सेवा प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे प्रदान की जावेगी.
लोगो के मन हल्का करने का माध्यम चाय सेवा के माध्यम से उनकी समस्यो के निदान पर कार्य करना ही अहम उदेश्य है शाखा परिवार का आज यह सेवा अस्पताल का तृतीय संस्करणं है
