Share this News

पेंड्रा 17 अगस्त ( KRB24NEWS) : जिले के बगड़ी गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बगड़ी इलाके के कनईनार गांव में एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई है।
मृतक का शव घर के बाहर दो टुकड़ों में मिला है। शुरुआती जांच में फरसा से गला काटकर हत्या किया जाना बताया गया है। पेंड्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वारदात के बाद कनईनार गांव में दहशत का माहौल है।