Share this News

कटघोरा 15 अगस्त ( KRB24NEWS ): आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस कोरबा जिले के साथ साथ कटघोरा में भी बड़ी धूमधाम व सादगी से मनाया गया। कोरोना वायरस को लेकर शासन द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कटघोरा में जनपद पंचायत कार्यालय में कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान किया गया। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष लता कंवर, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच. एन. खोटेल एवं जनपद पंचायत कार्यलय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद विधायक पुरषोत्तम कंवर ने पौधरोपण किया।

कटघोरा तहसील कार्यालय में कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी सूर्यकिरण तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कार्यालय प्रमुख सुबह 8 बजे अपने विभाग के सीमित संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए। जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया था कि स्वतंत्रता दिवस पर जिला और जनपद स्तर पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जनसामान्य व स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया गया। कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखी जाए। कार्यक्रम स्थल पर सेनेटाइजर, मास्क और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरबा जिले में स्थित मुख्य सार्वजनिक भवनों और राष्ट्रीय महत्व की इमारतों में 14 व 15 अगस्त की रात में प्रकाश की व्यवस्था की गई ।

आज स्वतंत्रता दिवस पर कटघोरा थाना में थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने ध्वजारोहण किया, SDOP कार्यालय में SDOP पंकज पटेल ने ध्वजारोहण किया।

स्वतंत्रता दिवस पर जिलेवासियों को बधाई संदेश…

https://youtu.be/Aw-hYk6yJ9s