Share this News
रायपुर14 अगस्त(krb24news) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। यहां वे दो दिनों में संघ के स्वयंसेवकों के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।
इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि मोहन भागवत अभी मध्यप्रदेश दौरे में हैं। वे वहां से सड़क मार्ग से 15 अगस्त की शाम 6 बजे रायपुर पहुचेंगे। यहां जागृति मंडल में रात्रि विश्राम करेंगे।
दूसरे दिन 16 अगस्त की सुबह 07 बजे अभ्यास वर्ग की बैठक लेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे प्रान्त और मध्य कौशल की बैठक लेंगे। वहीं दोपहर 3 से 6 बजे चुनिंदा लोगों से मुलाकात करेंगे। 7 से 9 बजे तक बौद्धिक चर्चा करेंगे। 17 अगस्त को भागवत रायपुर से रवाना हो जाएंगे।
