Share this News

पेंड्रा 8 अगस्त ( KRB24NEWS ) : पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद से खाली हुई मरवाही सीट में आगामी दिनों में उपचुनाव होना है। लेकिन उपचुनाव के ऐलान से पहले ही राजनीतिक दलों के नेताओं ने दौरा करना शुरू कर दिया है। इसी बीच मरवाही विधानसभा क्षेत्र के पेंड्रा में शनिवार को भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल नगर पंचायत अध्यक्ष सहित तीन पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा से निर्वाचित पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष गंगोत्री राठौर ने शनिवार को तीन पार्षदों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। मरवाही उपचुनाव से पहले तीन कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में जाना भाजपा के लिए नुकसान दायक हो सकता है।

बता दें कि मरवाही जोगी परिवार का गढ़ माना जाता है, लेकिन अजीत जोगी के जाने के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने यहां गहरी पैठ होने का दावा किया है। अब देखना यह होगा कि इस बार मरवाही में किसकी जीत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *