Share this News

कोरबा पाली 5 दिसंबर 2023(KRB24NEWS):

मंच संचालन करते हुए प्रांतीय प्रचार सचिव डॉ.एसपी खंडे द्वारा उद्बोधन दिया गया कि विकास खंड पाली में पदस्थ सभी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एक जुट होकर सभी कार्य का क्रियान्वयन करते आ रहे हैं और करेंगे। पशुधन विकास विभाग की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले पद सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी होती है किंतु पूरे राज्य में इनकी भर्ती नहीं के बराबर हो रही है। इस पद पर पदस्थ अधिकारी पशुपालक भाई बहनोंइस से सधे तौर पर जुड़े हुए हैं एवं उनके पशुधन की रक्षा समय पर करते आ रहे हैं। पूरे छत्तीसगढ़ मे 1000 पद रिक्त हैं किंतु अभी इसमात्र 150 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों की भर्ती हुई है।इस इस बाबत भी हम राज्य सरकार का तहेदिल से स्वागत एवं शुक्रिया अदा करते हैं। स्वागत समारोह में जिला अध्यक्ष श्री जी एस कंवर, प्रांतीय प्रचार सचिव श्री एस़ एल नायक, विकासखण्ड अध्यक्ष श्री घनश्याम सिंह कंवर तथा विकासखंड में पदस्थ श्री सीआर कमल, श्री आरएन आर्मो, श्री शशिकांत वारे, श्री धर्मदास लासकर, एच एल दिवाकर, आर एस कमल जी की गरिमामयी उपस्थिति में नवनियुक्त सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री टीकेश्वर कुर्रे मुख्य ग्राम खंड इकाई गोपालपुर, श्री सुरेंद्र सिंह कंवर पशु औषधालय, पोंडी तथा श्री अनुज एक्का पशु औषधालय चैतमा का भरपूर, जोश के साथ पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया।