Share this News
कोरबा पाली 5 दिसंबर 2023(KRB24NEWS):
नगर पंचायत पाली स्थित द रेडिएंट पब्लिक स्कूल बच्चों को पढ़ाई के साथ उनके कल्पनाओं की उड़ान भरने एवं उन्हें उत्साहित करने लिए हमेशा आगे रहता हैं, इसी कड़ी को कायम रखते हुए स्कूल द्वारा प्ले ग्रुप से क्लास 2 तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया,
थीम बेस्ड इस कॉम्पिटिशन में बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था, बच्चे चंद्रयान 3, टेक्नोलॉजी, नेचर, फ्रूट्स, वेजिटेबल्स, शिव जी, ट्री, सुपर हीरोज, लीडर, फ्रीडम फाइटर, एनिमल, कार्टून कैरेक्टर, कम्युनिटी हेल्पर्स,
डॉक्टर, नर्स, एडवोकेट, टीचर, वाटर ड्राप, ब्लड ड्राप, छत्तीसगढ़ महतारी, तीजन बाई आदि रोल प्ले ड्रेस में उत्साहित थे.स्कूल परिसर में इन नन्हे मुंहे बच्चों को देखकर हमारे मजबूत भविष्य की झलकियां साफ दिखाई दे रही थी,
स्कूल प्रबंधन एवं टीचर्स द्वारा बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं अपने इन सपनो को पूरा करने की सीख देने के साथ भविष्य उज्ज्वल होने की शुभकामनाएं दी गईं.