Share this News
हरदीबाजार16 नवंबर 2023(KRB24NEWS):
विधानसभा चुनाव 2023 वोटिंग 17/11/2023 के लिए हरदीबाजार हाई स्कूल बाजार पारा में दो बूथ,बूथ क्रमांक 190 में भांठापारा, स्कूल मोहल्ला, तहसील पारा, इंदिरा आवास, फैक्ट्री पारा,शिवनगर,शिक्षक नगर,गुरुघासी नगर कुल मतदाता संख्या 1472 है
व 192 में गांधी नगर, शांतिनगर,कालेज रोड़,दीपका सड़क पारा,डबरीपारा में कुल मतदाता संख्या 1114 एवं प्राथमिक शाला बस्ती में दो बूथ,
बूथ क्रमांक 189 में मरकी माता पारा,गौंटिया पारा, पुराना बाजार पारा, ठाकुर दिया पारा, बस्ती पारा,भाठापार में कुल मतदाता संख्या 901 व बूथ क्रमांक 191में इमली पारा,पटेल पारा, कुम्हार पारा,
बस स्टैंड,हास्पीटल रोड़ में कुल मतदाता संख्या 919 है । सभी मतदाताओं को पोलिंग बुथ में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग के लिए पहुंचना है । लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार चुनाव में अपनी भागीदारी देकर मतदान अवश्य करें ।
जिससे मजबूत और सशक्त सरकार बन सकें ।