Share this News
कोरबा 11 नवंबर 2023(KRB24NEWS):
छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ जिला कोरबा द्वारा अखबार वितरक केंद्र टीपी नगर में लोकतंत्र के महान त्योहार 17 नवंबर 2023 को मतदान हेतु पाठकों के घर-घर जाकर अखबार वितरको द्वारा मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु अभियान प्रारंभ कर दिया है जिसके तहत समाचार पत्र लेने वाले व तथा पड़ोसी से लोकतंत्र के महान त्योहार पर सभी काम छोड़कर मतदान करने का अनुरोध करेंगे ताकि ईमानदार, राष्ट्र प्रेमी, स्वच्छ छवि वाले प्रतिनिधि चुने ताकि छत्तीसगढ़ में आम जनता के हित में कार्य करने वाली सरकार चुने, भय व लालच से मुक्त होकर मतदान करें जिससे युवाओं को राजनीति में शामिल होने के लिए प्रेरणा मिले।आज अखबार वितरक टीपी नगर केंद्र पर सभी सदस्यों व पदाधिकारीयों को स्वयं मतदान करने व पाठकों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा द्वारा शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर कलमकार राजेश कुशवाहा,प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा सहित सर्वश्री राघवेंद्र सिंह परिहार, विपेंद्र कुमार साहू, लक्ष्मी राठौर, रामा, रायसिंह कँवर, तापेश्वर राठौर, शुभम नामदेव उपस्थित रहें।