Share this News
हरदीबाजार 10 नवंबर 2023(KRB24NEWS)
विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले में दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को डाक मत पत्र के माध्यम से आज 10 नवंबर को विधानसभा कटघोरा में घर जाकर मतदान करवाया जा रहा है ।
इसी कड़ी में ग्राम हरदीबाजार निवासी जगदीश अग्रवाल की 90 वर्षीय माता श्रीमती धापा बाई अग्रवाल ने अपने घर पर ही मतदान किया,जो हरदीबाजार में प्रथम बुजुर्ग महिला है जिन्होंने होम वोटिंग की । इस दौरान चयनित निर्वाचन अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने धापा बाई से मतदान करवाया कर उनकी उंगली पर सियाही लगाकर अपना कर्तव्य पूरा किया ।