Share this News
नई दिल्ली 7 अगस्त ( KRB24NEWS ) : देश में कोरोना वायरस के मामले बेकाबू हो चुके हैं। रोजाना 50 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस आने लगे हैं।
भारत में 62,538 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमण के मामले 20,27,075 हुए जिसमें 6,07,384 सक्रिय मामले, 13,78,106 ठीक/छुट्टी/विस्थापित और 41,585 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय pic.twitter.com/CtaQqdSubw

भारत में बीते 24 घंटे में 62,538 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमण के मामले 20,27,075 हुए जिसमें 6,07,384 सक्रिय मामले, 13,78,106 ठीक/छुट्टी/विस्थापित और 41,585 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 6 अगस्त तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 2,27,24,134 है जिसमें 5,74,783 सैंपलों का टेस्ट सिर्फ गुरुवार को किया गया।
