Share this News

कोरबा पाली /7नवंबर 2023(KRB24NEWS):

आजादी के पूर्व विज्ञान के क्षेत्र में भौतिक शास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले एशिया महाद्वीप का प्रथम वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकटरमन की जयंती के पावन अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय लाफा में प्राचार्य जी पी बंजारे के संरक्षण, प्रभारी प्राचार्य पी के पाल , कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा की अगवाई, छात्र-छात्राओं ,शिक्षक साथियों की गरिमामई उपस्थिति पाल सर द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित, एवं पूजन अर्चन कर किया गया

,इस अवसर पर छात्र प्रकाश गिर 11वीं ने सर रमन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भौतिक शास्त्र के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया, तो छात्र रूपा ने उनके विकिरण प्रभाव (रमन प्रभाव) के बारे में बताते हुए, कहा की जिन परिस्थितियों में रमन ने कठिनाइयों का सामना करते हुए, भौतिक शास्त्र के क्षेत्र में इस महान उपलब्धि को प्राप्त किया ,

यह वास्तव में देश को गौरांवित करने वाला पल रहा, इस अवसर पर व्याख्याता पी के पाल, पीके वैष्णव, वीर सिंह कंवर ,राजमणि खलखो ,गुड्डी खूटे ,शाला नायक अनुज, आदि की उपस्थिति रहा, आयोजन को सफल बनाने में स्वयंसेवक मंजू, नितेश, उमेश, ऋषि, कमलेश , का सहयोग रहा, कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।