Share this News

कटघोरा 22 जून ( कोरबा 24 न्यूज़ ) : कटघोरा उपजेल में आज सुबह एक कैदी की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। राजकुमार पिता घसिया दास उम्र 28 वर्ष हरदी बाजार पिछले 9 माह से निरुद्ध कैदी के तहत धारा 302 के तहत जेल में था।आज सुबह लगभग 4 बजे के आसपास कार्डियक अटैक आने से अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई। राजकुमार को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। परिजनों में मृतक के भाई ने बताया कि राजकुमार 19 नवम्बर 2019 को अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या में सजा हुई थी। आज तक उसकी कभी तबियत नहीं खराब हुई थी, उसकी इस तरह अचानक हुई मौत की जांच किये जाने की मांग की। मौत की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस व नायब तहसीलदार रविशंकर राठौर कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुच कर लाश का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।