Share this News
अयोध्या 4 अगस्त ( KRB24NEWS ) : कल होने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए अयोध्या में तैयारी पूरी हो चुकी है। लोगों को अब उस पल का बेसब्री से इंतेजार है, जब पीएम मोदी भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। भूमिपूजन के लिए उत्साह पूरे देश में देखा जा रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ‘भूमि पूजन’ करने के लिए शुभ समय तय करने वाले 75 वर्षीय पुजारी एन आर विजयेंद्र शर्मा को फोन पर धमकी मिल रही है। धमकी मिलने के बाद पुजारी एन आर विजयेंद्र शर्मा ने थाने में शिकायत की है। वहीं, कर्नाटक के बेलगावी में उनके आवास पर सुरक्षा प्रदान की गई है।
मामले को लेकर पुजारी एन आर विजयेंद्र शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मुझे अलग-अलग नंबरों से फोन आ रहे हैं। सभी कॉलर ‘भूमिपूजन’ की तारिख तय करने को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। एक कॉलर ने मुझसे पूछा कि उन्होंने ‘भूमिपूजन’ की तारीख क्यों निर्धारित की है? ‘उसने कहा’ ‘आप इन सब में क्यों पड़ना चाहते हैं?’ मैंने कहा कि आयोजकों ने मुझसे ‘भूमि पूजन’ के लिए शुभ तारीख बताने के लिए अनुरोध किया था और मैंने उन्हें बता दिया।
आतंकी हमले का अलर्ट
बता दें कि राम मंदिर भूमिपूजन का समय तय होने के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों ने 5 अगस्त को अयोध्या में आतंकी हमले की आशंका जताई थी। सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी आईएसआई ने यह साजिश रची है और पाकिस्तानी आतंकियों को ट्रेनिंग देकर भारत भेजा है। इस इनपुट्स के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। खुफिया जानकारी के मुताबिक आईएसआई ने आतंकियों के गुट को अलग-अलग हमले करने को कहा है। इन्हें वीआईपी लोगों को भी निशाना बनाने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक कुछ आतंकी देश में प्रवेश कर चुके हैं।