Share this News
रायपुर 3 जुलाई ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ राजभवन में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। राजभवन के 2 कर्मचारियों को कोरोना की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक राजभवन में तैनात एक जवान और एक रसोइया कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। माना जा रहा है कि संक्रमण का खतरा बढ़ भी सकता है।
जानकारी के मुताबिक राजभवन के बाकी कर्मचारी भी 14 दिन के लिए आज से क्वारंटाइन में जा सकते हैं।
बता दें कि हाल ही में राज्यपाल अनुसुइया उइके के कार्यकाल का एक साल पूरा हुआ था, जिसमें काफी संख्या में लोग बधाई देने राजभवन पहुंचे थे। इनमें कई राजनेता, मंत्री के साथ-साथ कई अधिकारी शामिल थे।