Share this News

रायपुर 2 अगस्त ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 181 नए मामले सामने आए हैं और 381 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 3 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज रायपुर से 67, दुर्ग से 19, रायगढ़ से 18, राजनांदगांव से 11, बलौदाबाजार से 10, कोण्डागांव से 9, बीजापुर से 9, महासमुंद से 8, जांजगीर से 8, बिलासपुर से 6, सरगुजा से 3, कोरिया से 3, कांकेर से 3, कोरबा से 2, बालोद से 1, मुंगेली से 1, सूरजपुर से 1 बस्तर से 1 और दंतेवाड़ा से 1 मरीज की पुष्टि हुई है।

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 9608 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 6991 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 58 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2559 मरीजों का उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *