Share this News
कोरबा 2 अगस्त () : भाई बहनों के स्नेह के पर्व रक्षा बंधन पर कल कलेक्टर ( KRB24NEWS ) : श्रीमती किरण कौशल ने लॉकडाउन में दोपहर 12:00 बजे तक की छूट दी है । राखी के पर्व पर कल राखी, मिठाई, राखी से संबंधित उपहार, राशन और खाने पीने की चीजों की दुकान सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुली रहेगी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इस संबंध में देर शाम निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जिले के सभी नगरी निकाय क्षेत्रों में यह छूट लागू होगी। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के पांचों नगरीय निकाय क्षेत्रों में जारी लॉकडाउन मैं यह छूट केवल कल रक्षाबंधन पर्व पर एक दिन के लिए होगी। परसों चार अगस्त से लाक डॉउन के निर्देश पहले की तरह ही लागू होंगे।