Share this News

कोरबा 22 जून (कोरबा 24 न्यूज़ ): पाली नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों द्वारा मिलकर बीते दिनों व्यापारी संघ का गठन किया गया।जिसमे निर्विरोध चुने गए पदाधिकारियों में पूजा डेयरी के संचालक एवं पार्षद मुकेश अग्रवाल (पिंटू) अध्यक्ष तो पूर्व एल्डरमेन एवं नंद रेडियो व इलेक्ट्रॉनिक्स दूकान संचालनकर्ता नंदू नवलानी तथा आकाश ज्वेलर्स के संचालक रवि सोनी उपाध्यक्ष चुने गए।स्थानीय महामाया देवालय परिसर में व्यापारियों द्वारा बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से संघ का गठन पश्चात व्यापारी हित में लिए गए निर्णय मे प्रमुख रूप से सप्ताह में 1 दिन प्रत्येक शनिवार को सभी दुकाने पूर्णतः बंद रखने तथा अन्य दिनों में शासन निर्देशानुसार दूकान खोलने- बंद करने के साथ होटल, सब्जी, फल, एवं पान ठेलों को संघ के नियमों से मुक्त रखा जाने फैसला लिया गया।

इसके अलावा व्यापारियों को गुमास्ता लाइसेंस बनवाने के लिए मदद करना, गुमास्ता एक्ट के तहत सप्ताह में एक दिन व्यापार बंद का लिए गए निर्णय पर कानूनी मुहर लगवाना, व्यापारी संघ पाली को चेंबर ऑफ कॉमर्स कोरबा से जोड़ना, स्थानीय स्तर के सभी व्यवसायियों को संघ के बैनर तले लाने सतत प्रयास तथा संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के सलाह एवं सहमति पर कार्य करने के साथ बनाए गए नियमों का पालन करने के निर्णय लिए गए।उक्त संघ गठन पश्चात सचिव अंकित मारू, कोषाध्यक्ष जगमोहन डिक्सेना, एवं सहसचिव ठाकुरराम भावनानी, धर्मेंद्र कश्यप, प्रहलाद पटेल बनाए गए।व्यापारी संघ का गठन में पाली नगर के अधिकाधिक छोटे-बड़े व्यापारीगण शामिल हुए।जहाँ निर्विरोध पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *