Share this News
भिलाई: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना सैकड़ों नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मरीजों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है, रोजाना कम से कम एक मरीज की मौत हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि भिलाई नगर विधानसभा के विधायक देवेंद्र यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विधायक यादव की जांच रैपिड टेस्ट किट से की गई है। इस बात की जानकारी देवेंद्र यादव ने खुद ट्वीट करके दी है। देवेंद्र यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि पिछले कुछ दिनो से अस्वस्थ महसूस होने के बाद होम आइसोलेशन पर था। आज #Covid_19 रैपिड टेस्ट में मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। किसी को भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है, पिछले दिनों में किसी के सम्पर्क में नहीं आया हूं। सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं जल्द स्वस्थ होकर आपके बीच वापस आऊंगा।
ज्ञात हो कि कल भी प्रदेश में 235 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। कल नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 9427 हो गई है। इनमें से 6610 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2762 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 55 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।