Share this News

दिल्ली 31 जुलाई ( KRB24NEWS ) : जम्मू-कश्मीर में अपनी आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगने से बौखलाए आतंकी अब पांच अगस्त को घाटी को दहलाने की फिराक में हैं. दरअसल, 5 अगस्त को जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 खत्‍म होने की पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी। इसके साथ ही अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य भी इसी दिन शुरू किया जाएगा। खुफिया इनपुट्स के मुताबिक अफगानिस्तान के जलालाबाद में पाकिस्तानी सेना के स्‍पेशल सर्विस ग्रुप द्वारा प्रशिक्षित तालिबानी आतंकवादी अब भारत के कुछ हिस्सों में हमले की साजिश रचने में जुटे हैं।

खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक ये जानकारी पिछले कुछ हफ्तों में मिली कई सूचनाओं का संकलन है। इसके अनुसार, आतंकवादियों ने स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त पर भी हमलों की साजिश रची है। खुफिया एजेंसी द्वारा मिली विस्तृत सलाह के बाद अयोध्या, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अब सेना ने इनसे निपटने की तैयारी कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *