Share this News

कोरोना संक्रमण रोकने सादगी से मनाई जाएगी ईद

कोरबा 30 जुलाई ( KRB24NEWS ) : मुस्लिम संप्रदाय के प्रमुख त्यौहार ईद-उल-जुहा बकरीद पर इस बार ईदगाह मैदान में सामूहिक नमाज़ अदा नही की जाएगी। ईद पर सार्वजनिक स्थानो पर मिलन समारोह भी नही होंगें। जिले मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए ईद मनाने के लिए प्रशासन, पुलिस और मुस्लिम समाज के प्रमुखों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। यह महत्वपूर्ण बैठक नगर निगम के साकेत भवन में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल, एसडीएम श्री सुनील नायक, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा, नायब तहसीलदार पवन कोसमा, मुस्लिम समाज के प्रमुख हाजी अखलाख खान और मस्जिद कमेटी के सदस्य भी शामिल हुए। बैठक में निर्णय हुआ कि मस्जिदों में भी सामूहिक नमाज अता नहीं होगी, बल्कि मस्जिद कमेटी के अधिकतम पांच लोग ही परिसर में नमाज अता कर सकेंगे। समाज के लोग कुर्बानी भी अपने निवास पर देंगे। बेवजह सड़कों पर निकलने वालों पर पुलिस-प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, कोरबा जिले के सभी पांचो नगरीय निकाय क्षेत्र वर्तमान में कंटेनमेंट जोन घोषित है, और इनमें छह अगस्त रात्रि 12 बजे तक लाॅकडाउन लागू है। एक अगस्त को ईद-उल-जुहा, बकरीद त्यौहार है। इसे देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए सामूहिक नमाज अदा नही करने और सामूहिक कार्यक्रम नही करने का फैसला लिया गया। त्यौहार पर फजर के तुरंत बाद ईद-ए-अजहा अता कर ली जाएगी। त्यौहार मनाने बेवजह घूमने पर रोक रहेगी। इस बार ईद मिलन कार्यक्रम भी नहीं होंगे। त्यौहार मनाने के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव की सभी सावधानियां रखनी होंगी, साथ ही जारी लॉकडाउन के नियम-कायदों का पूरा पालन करना अनिवार्य होगा। परंपरा अनुसार ईद-ए-अजहा के त्योहार में मुस्लिम समाज द्वारा कुर्बानी दी जाती है, लेकिन कंटेनमेंट जोन में लोगो के घरो से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है, इसलिए इस बार कुर्बानी घरों में की जाएगी और कुर्बानी का हिस्सा अपने घरों के आसपास ही तकसीम किया जाएगा। पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने बैठक के बाद सभी को ईद की अग्रिम बधाई दी और शांति एवं सद्भाव के साथ ईद का त्योहार मनाने की अपील की। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने भी राज्य की सभी मस्जिदों, ईदगाह, मदरसों के लिए बकरीद मनाने संबंधी फरमान जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *