Share this News

कोरबा 29 जुलाई ( KRB24NEWS ) : हरेली त्यौहार से शुरू हुई गोधन न्याय योजना के तहत कोरबा जिले मे अब तक पशुपालको से एक लाख 20 हजार 360 किलो गोबर की खरीदी गोठान समितियों ने की है। जिले में गोधन न्याय योजना के तहत दो रूपए प्रति किलो की दर से दो सौ गोठानो में गोबर की खरीदी की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार खरीदे गए गोबर का पहला भुगतान पशुपालकों को पांच अगस्त कोे किया जाएगा। अभी तक पंजीकृत तीन हजार 431 गोबर संग्राहको से खरीदे गए गोबर की मात्रानुसार राशि दो लाख 40 हजार 719 रूपए उनके खाते में सीधे जमा की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में गोबर खरीदी की राशि का भुगतान किसी भी गोबर संग्राहक को नगद नहीं किया जाएगा। जिले में अभी प्रतिदिन औसतन दस हजार किलो गोबर की खरीदी की जा रही है। गोठान में खरीदे गए गोबर को सुरक्षित रखा जा रहा है। गोबर को पंद्रह दिन बाद वर्मी कम्पोस्ट टांके में डालकर जैविक खाद बनाया जाएगा। गोबर संग्राहको का पंजीयन तेजी से किया जा रहा है। गोबर बेचने के लिए अभी तक जिले मे तीन हजार 431 संग्राहको का पंजीयन कर लिया गया है।


पूरे प्रदेश सहित जिले मे 20 जुलाई को हरेली त्यौहार पर शुरू हुई योजना के पहले दिन ही जिले में पांच हजार किलो से अधिक गोबर की खरीदी की गई। जिले की दो सौ गोठानो में हर दिन गोबर खरीदी की जा रही है। गोबर संग्राहको द्वारा बेचे गए गोबर का पूरा हिसाब भी रखा जा रहा है। बेचे गए गोबर के हिसाब के लिए सभी गौ-संग्राहको को गोबर खरीदी कार्ड दिए गए है। कार्डो में हर दिन खरीदे गए गोबर की मात्रा और राशि की इंट्री कर गोबर संग्राहको तथा गोठान प्रभारी के हस्ताक्षर भी लिए जा रहे है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कृषि और पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियो को नियमित रूप से गोठानो का निरीक्षण करने, गोबर खरीदने की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ खरीदे गए गोबर की पूरी जानकारी प्रतिदिन जिला पंचायत के गोठान सेल में देने के निर्देश भी दिए है।
गोबर बेचने ग्रामीणो मे उत्साह, बड़ी संख्या में गोबर लेकर पहुंच रहे गोठानो तक- राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई गोधन न्याय योजना के प्रति ग्रामीणो में भारी उत्साह देखने मिल रहा है। गोबर जैसी मूल्यहीन वस्तु की दो रूपए किलो मे खरीदी कर मूल्यवान खाद बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पंख लगाने की इस योजना से गौ-पालको को अच्छा फायदा हो रहा है। कोरबा जिल में 20 जुलाई से आज तक तीन हजार 431 पशुपालको ने 1203 क्विंटल 60 किलोग्राम गोबर बेच दिया है और दो लाख 40 हजार 719 रूपए कमा लिए है। जनपद पंचायत कोरबा में 745 गौ-पालको ने 20 हजार 926 किलो, जनपद पंचायत करतला में 431 गौ-पालकों ने सात हजार 534 किलोे, जनपद पंचायत कटघोरा में 583 गौ-पालकों ने 29 हजार 559 किलो, जनपद पंचायत पाली में एक हजार 302 गौ-पालकों ने 52 हजार 823 किलो और जनपद पंचायत पोड़ीउपरोड़ा में 370 गौ-पालको ने 9 हजार 518 किलो गोबर बेचा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने बताया कि गोधन न्याय योजना से जिले के पशुपालको को सीधा लाभ होगा। सीईओ ने सभी गोठानो मे गोबर खरीदी की पूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। उन्होने गोबर संग्राहको और गोठान समितियों के खाते को-आॅपरेटिव बैंक में अगले दो दिनो में खुलवाने के लिए भी अधीनस्थों को निर्देशित किया है ताकि पांच अगस्त को गोबर खरीदी की राशि खातो में सीधे जमा कराई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *