Share this News
भारतीय वायुसेना के बेड़े में पांच सुपरसोनिक राफेल शामिल हो गए हैं. ये फाइटर विमान के अंबाला एयरबेस पर लैंड हाे गए हैं. इस मौके पर वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सहित वायुसेना के प्रमुख अधिकारी मौजूद हैं. लैंडिंग से पहले इन विमानों ने अंबाला एयरबेस की परिक्रमा की. राफेल को यहां पहुंचने पर ‘वाटर सैल्यूट’ जा रहा है. अंबाला में धूप निकल आई है. ऐसे में लैंडिग में कोई समस्या नहीं रही.
जानकारी के अनुसार पांचों राफेल फाइटर विमान को दो सुखोई MKI विमान एस्कोर्ट कर रहे थे. अंबाला एयरबेस के आसपास वाहनों की मूवमेंट पूरी तरह राेक दिया गया था. अंबाला में राफेल की लैंडिंग के बाद उन्हें वाटर सैल्यूट दिया! गया है. उनको वाटर कैनन से Water salute दिया जाएगा. यह भी जानकारी मिली है कि राफेल विमान भारतीय वायु सीमा में दाखिल हो चुके हैं. बताया जाता है कि मुंबई के ऊपर से होते हुए ये फाइटर प्लेन अंबाला की ओर बढ़ रहे हैं। यह दूसरा मौका है जब बड़े फाइटर विमान को अंबाला एयरबेस पर भारत में सबसे पहले लैंडिंग हो रही है. इससे पहले जगुआर फाइटर प्लेन की अंबाला एयरफाेर्स स्टेशन पर लैंडिंग हुई थी.
पांचों राफेल विमान को लाने वाली टीम की अगुवाई वायुसेना अधिकारी हरकीरत सिंह कर रहे हैं. उनकी विंग कमांडर पत्नी अभी अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में ही कायर्रत हैं. लैंडिंग के बाद पांचों राफेल फाइटर विमानाें को वाटर कैनन से वाटर सैल्यूट दिया जाएगा.