Share this News
कटघोरा 29 जुलाई ( KRB24NEWS ) : कटघोरा में नगर पालिका परिषद एवं तहदीलदार द्वारा आज बिना मास्क शहर में घूम रहे लोगों के चालान काटे और उन्हें हिदायत दी कि वे अगर वे फिर से बिना मास्क मिले तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन शासन द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत उन्होंने शहर में बिना मास्क घूमने वालों के चालान काट कर उन्हें समझाइस दी जा रही है। साथ ही दुकान पर सामान बेचने वाले ऐसे लोगों के भी चालान काटे जो बिना मास्क के सामान बेच रहे थे।
तहसीलदार रोहित सिंह ने बताया कि सरकार की हिदायत के अनुसार उन्होंने विशेष अभियान चलाया है, उन्होंने बताया कि कल भी बिना मास्क घूम रहे व दुकान में बैठे दुकानदारों के चालान काटे थे। जिसमें तहसील क्षेत्र में दुर्गा किराना दुकान जोकि लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर समान बेच रहा था जहां 11 हज़ार का चालान काटा गया। नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे बी सिंह ने बताया कि बिना मास्क घमते पाए जाने पर 100 रुपए का चालान प्रति व्यक्ति के हिसाब से काटे गए है। अगर भविष्य में भी उन्होंने मास्क नहीं लगया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।