Share this News
कोरबा 27 जुलाई ( KRB24NEWS ) : कोरबा जिले में एकीकृत बाल संरक्षण परियोजना के तहत बाल संरक्षण इकाईयों, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति और शासकीय बाल सम्पे्रषण गृह में रिक्त पदों पर संविदा आधार पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। खाली पदो पर भर्ती के लिए पहले ही आवेदन मंगाए जा चुके है। आवेदनो के परीक्षण के बाद निर्धारित मापदण्ड एवं योग्यता के आधार पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पात्र उम्मीदवारो की सूची जारी कर दी गई है। सूची जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in पर अपलोड की गई है और महिला बाल विकास कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर के सूचना पटल पर भी चस्पा की गई है। मंगाए गए आवेदनों पर उम्मीदवारों से दावा-आपत्तियां 11 जुलाई 2019 तक ली गई थी। दावा आपत्तियों के निराकरण के बाद अब विभाग द्वारा सभी पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद किस्पोट्टा ने बताया कि एकीकृत बाल संरक्षण योजनांतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई/किशोर न्याय बोर्ड/बालक कल्याण समिति एवं शासकीय बाल सम्पे्रक्षण बाल गृह(बालक) महिला एवं बाल विकास विभाग में रिक्त पदांे की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिसके तहत लेखापाल हेतु 78 आवेदन पत्र, डेटा एनालिस्ट हेतु 70 आवेदन पत्र, सामाजिक कार्यकर्ता हेतु 66 आवेदन पत्र, सहायक सह कम्प्यूटर आपरेटर हेतु 158 आवेदन पत्र, सहायक सह कम्प्यूटर आपरेटर हेतु 76 आवेदन पत्र, सहायक सह कम्प्यूटर आपरेटर हेतु 76 आवेदन पत्र एवं शासकीय बाल सम्पे्रक्षण गृह महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा में परिविक्षा अधिकारी/बाल कल्याण अधिकारी/केश वर्कर हेतु तथा हेतु 167 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्राप्त आवेदनो की जांच कर सभी पात्र प्रतिभागियों की सूची जारी कर दी गई है।