Share this News

रायपुर 21 जून ( कोरबा 24 न्यूज़ ) : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से लगातार निगम-मंडलों के लिए नेताओं की दावेदारी चल रही थी । लगातार कयास लगाये जा रहे थे कि लिस्ट इस दिन आएगा…इस दिन आएगा। लेकिन अब नामों की लिस्ट का इंतजार खत्म होने वाला है । प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया कल शाम अचानक छत्तीसगढ़ पहुँचे हैं। यहाँ कल रात ही पी एल पुनिया ने प्रदेश के नेताओं के साथ लंबी चर्चा की है । लंबी चर्चा के बाद 11 नामों पर सहमति बनने की बात सामने आ रही है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन 11 नामों पर फिलहाल सहमति बनी है, उनकी घोषणा कल होगी। सूची में जिन 11 नामों को शामिल किया गया है उनमें गौ सेवा आयोग, आरडीए ,युवा आयोग ,श्रम विभाग जैसे विभाग हैं, जिनपर लगभग सहमति बन चुकी है।नामों की घोषणा कल 22 जून को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में होगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामसुंदर दास को गौ सेवा आयोग की जिम्मेदारी दी जा सकती है क्योंकि महंत को लंबा अनुभव है। पूर्व में विधायक भी रह चुके हैं। ऐसे में गौ सेवा आयोग की जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी। कल उनके नाम का एलान होना लगभग तय है ।
पी एल पुनिया के नजदीकी सन्नी अग्रवाल को श्रम आयोग की जिम्मेदारी दिए जाने की बात सामने आ रही है । शिव सिंह ठाकुर को आरडीए का जिम्मा दिए जाने की बात चल रही है ।कल उनके भी नाम का एलान हो सकता है । घनश्याम राजू तिवारी को युवा आयोग दिए जाने की बात सामने आ रही है । मीडिया संचार विभाग के चेयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी, विनोद तिवारी, सुरेंद्र शर्मा , किरणमयी नायक ,अटल श्रीवास्तव, विभा साहू, नरेश डाकलिया, कोरबा के प्रशांत मिश्रा, के नामों का एलान कल हो सकता है । सूत्र बताते है कि राज्य के सभी 5 संभाग से नाम रखे जाएंगे ।हो सकता है 2 से 3 चरणों में इन नामों का एलान हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *