Share this News
कोरबा 27 जुलाई ( KRB24NEWS ): जिले के भीतर हर दिन होती चोरी की वारदातों ने पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरे खींच है. पुलिस पहले ही चोरी के कई बड़े अनसुलझे मामलों को सुलझाने में जुटी हुई है ऐसे में चोरों के हौसले ऊर्जाधानी में बुलंद नजर आ रहे हैं.
नया मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां कोतवाली थाने के पीछे मौजूद एक मकान पर चोरों ने नगदी समेत दो मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया है. पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के पीछे मौजूद साईं एनक्लेव के पास रहने वाले ईश्वर अग्रवाल पिता रामप्रताप अग्रवाल ने लिखित शिकायत पेश करते हुए बताया है कि 27 जुलाई की दरमियानी रात उसके घर पर धावा बोलकर किसी अज्ञात चोरों ने 7 से 8 हजार रुपये नगदी और दो कीमती मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया है जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की है.