Share this News

बांगों 26 जुलाई ( KRB24NEWS ) : पिछले दिनों पुलिस विभाग में हुए फेरबदल में प्रभारी एसएस पटेल को रक्षित केंद्र बुला लिया गया था. उनकी जगह पर युवा निरीक्षक अनिल पटेल को बांगों थाने की कमान सौंपी गई थी.

प्रदेश व जिले के सबसे बड़े पत्रकार संगठन छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने कटघोरा पुलिस अनुविभाग अंतर्गत वनांचल बांगो थाना के नवनियुक्ति प्रभारी श्री अनिल पटेल से सौजन्य भेंट की. सभी ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष जताया. पत्रकारों ने इस मौके पर उन्हें इस नई पारी के लिए शुभकामनाएं भी दी.

क्या फिर बढ़ेगा लॉकडाउन.. सीएम ने दिए संकेत.

प्रभारी अनिल पटेल ने सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए क्षेत्र में शांति-व्यवस्था कायम रखने व ग्रामीणों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने में पत्रकारों से सहयोग की अपील की. पत्रकारों ने थाना प्रभारी श्री पटेल ने क्षेत्र में हरदिन घटित होने वाले सड़क दुर्घटनाओ के रोकथाम के लिए पत्रकारों से अहम सुझाव भी मांगे. उन्होंने कहा की क्षेत्र के पत्रकारों ने कोरोना संकट के दौरान खुद के स्वास्थ्य की चिंता ना करते हुए लॉकडाउन के दौरान आम लोगो तक जिस तरह से खबरे पहुंचाई वह सराहनीय है.


करीब आधे घण्टे के मुलाकात के दौरान सभी ने श्री पटेल को अपना परिचय दिया जबकि थाना प्रभारी ने भी पुलिस विभाग में अपनी नियुक्ति से लेकर बांगो थाने तक के सफर से अवगत कराया. उन्होंने जिला एसपी श्री अभिषेक मीणा, एएसपी श्री उदयकिरण व एसडीओपी श्री पंकज पटेल के निर्देशन व मार्गदर्शन तथा क्षेत्रीय पत्रकारों के सहयोग से थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.

भेंट-मुलाकात के इस अवसर पर छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के सम्भागीय उपाध्यक्ष श्रीधर नायडू, संभागीय सचिव अमरीक सिंह रिंकू, कोरबा जिलाध्यक्ष राहुल डिक्सेना, जिला प्रवक्ता शारदा पाल, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत डिकसेना (निक्की), कुसमुण्डा अध्यक्ष ओम गभेल, बांकी ब्लॉक सचिव चन्द्र कुमार श्रीवास, जमील खान व अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे.