Share this News

25 जुलाई ( KRB24NEW)  : जिले के कटघोरा अंबिकापुर मुख्य मार्ग का नवनिर्माण जब से हुआ है तब से या मार्ग खूनी मार्ग में तब्दील हो गया है शनिवार की सुबह बांगो थाना क्षेत्र के बंजारी के समीप एक ट्रक व हाईवा के बीच आमने सामने भिड़ंत हो जाने से एक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं हादसे के होने की वजह से कटघोरा अंबिकापुर मुख्य मार्ग में जाम लग गया था जिसकी वजह से वाहनों की भारी कतार लग गई थी हादसे की सूचना मिलते ही बांगो थाना प्रभारी दलबल सहित तत्काल मौके पर पहुंचे और हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया जिसके उपरांत घंटों मशक्कत के बाद हाइड्रा व अन्य वाहनों की मदद से सड़क के बीचो बीच दुर्घटना कारी वाहनों को हटाकर किसी तरह मार्ग को बहाल किया गया।