Share this News

नई दिल्ली 23 जुलाई ( KRB24NEWS ) : कोरोना संकट के बीच भाइयों तक बहनों की राखी पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने अनूठी पहल की है। दरअसल डाक विभाग ने राखी भेजने के लिए एक स्पेशल लिफाफा तैयार किया है। खास बात है कि कोरोना काल में भी इस लिफाफे के माध्यम से बहनों की राखी समय पर भाइयों के पास पहुंच जाएगी। इस लिफाफे की एक और खासियत यह है कि यह वाटरप्रूफ है।

मिली जानकारी के अनुसार देशभर के डाकघरों में आज से राखी के लिए स्पेशल लिफाफा मिलेगा। इस लिफाफे के संबंध में मुख्य डाकघर अधिकारी हरीश कुमार गोम्बर ने बताया कि लिफाफे की कीमत दस रुपए रखी गई है। आज से बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।

उप डाक अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि डाकघर में प्रदेश और शहर वार अलग-अलग टोकरी बनाई गई हैं। इसमें डबल हैंडलिंग की जरूरत नहीं होगी। सीनियर पोस्ट मास्टर हरीश कुमार गोम्बर का कहना है कि राखी समय पर पहुंच सकें, इसके लिए सरकार द्वारा यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेरठ शहर में भी इसकी व्यवस्था की गई है।