Share this News

रायपुर 22 जुलाई ( KRB24NEWS ) : कोरबा, रायपुर सहित 4 जिलों में लॉकडाउन लागू हो गया है। इस दौरान कहीं भी निकलने और बेवजह घूमने पर पूरी पाबंदी है। रायपुर और वीरगांव नगर निगम टोटली लॉकडाउन है, जहां किराना दुकान तक को खोलने की इजाजत नहीं है। राजधानी रायपुर के अलावे, कोरबा सरगुजा, रायगढ़ के सारंगढ़, बलौदाबाजार , वीरगांव नगर निगम में लॉकडाउन प्रभावी हो गया है।

रायपुर जिला प्रशासन की तरफ से ये स्पष्ट तौर पर कह दिया गया है कि इस बार लॉकडाउन में किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जायेगी। किराना और राशन दुकान तक बंद रहेगी। सिर्फ मेडिकल दुकानों को पूरे दिन खोलने की इजाजत होगी, जबकि दूध, फल, सब्जी और सरकारी पीडीएस की दुकानें सुबह 10 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोली जा सकेगी। वहीं राजधानी में 3 बजे तक पेट्रोल पंप खोलने की इजाजत दी गयी है।

बेवजह घरों से निकले तो होगी FIR

प्रशासन ने साफ संकेत दिये हैं कि इस बार का लॉकडाउन सबसे सख्त होगा। हालांकि जिस तरह से किराना दुकान तक को बंद रखा गया है और फल-सब्जी की दुकान को सिर्फ 4 घंटे की इजाजत मिली है, उससे एक बात साफ है कि जिला जिला प्रशासन किसी को भी रियायत देने के मूड में नहीं है। जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गयी है, वहीं सुबह 10 बजे के बाद किसी को भी घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। पुलिस की टीम से बहस करने और बेवजह घरों से निकलने पर सीधे FIR की कार्रवाई की जायेगी।

कोरबा में बेरिकेट्स लगाए गए…

कोरबा जिले में भी प्रशासन किसी तरह की रियायत देने के मूड में नहीं है। प्रशासन द्वारा कई जगह बैरिकेट्स व बैरियर लगाकर लोगों की आवाजाही बंद की जाएगी। हालांकि प्रशासन द्वारा आवश्यक सेवाओं के लिए 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। लेकिन 10 बजे के बाद लोग अपनी दुकानें बंद करके व सामान लेकर वापस लौट रहे हैं जिसकी वजह से 11:00 बजे के बाद सड़क में सन्नाटा पसरा रहेगा। वहीं इस बार सप्ताहिक बाजारों को भी बंद करने का निर्णय लेते हुए आदेश दिया गया है जिसकी वजह से सप्ताह में 1 दिन लगने वाले बाजार भी पूर्णता बंद रहेंगे। पुलिस द्वारा भी सख्ती की जा रही है।

बिना मास्क वालो पर कार्यवाही

जिला कोरबा में यातायात थाना, व कोतवाली ,दीपका थाना अंर्तगत थाना कोतवाली व तीनो चौकी रामपुर ,मानिकपुर, सीएसईबी में मास्क नही पहनने वालो के विरुद्ध पुलिस ने कल अभियान चलाया । जिसमेंथाना यातायात 425,थाना कोतवाली 168,दीपका 10 कुल 603 लोगों पर कार्यवाही हुई। मास्क नही पहनने पर प्रति व्यक्ति 100 रुपए के हिसाब से (60300)रुपये फाइन किया गया एवं बदले में पुलिस द्वारा सभी को मास्क भी वितरित कर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश भी दी गई ताकि जानलेवा कोरोना वाइयरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

कटघोरा में बिना मास्क लगाए लोगों पर की जा रही कार्यवाही

आज से कोरोनो महामारी के कारण पुनः छत्तीसगढ़ में पुनः लॉकडाउन लगाया गया है, जिसमे कोरबा जिला के सभी नगरी क्षेत्र में भी लॉकडाउन है, वही कटघोरा प्रशासन भी इस महामारी के कारण सभी लोगो को मास्क पहनने के लिए व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने का समझाईस दे रहे हैै. कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाते हूं तो उनसे 100 रुपये का आर्थिक दंड लिया जा रहा हैं व उनके द्वारा चालान रशीद भी दिया जा रहा है, जिसमे मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे. बी.सिंह ,सहायक राजस्व निरीक्षक फराज खान व शीलम खान के द्वारा किया जा रहा है।