Share this News

कटघोरा 21 जून (कोरबा 24 न्यूज़ ): कटघोरा पुलिस ने एक नाबालिक के साथ सिलसिलेवार तरीके से बालात्कार की घटना को अंजाम देने के आरोप में एक विवाहित युवक को हिरासत में लिया है. पीड़ित नाबालिक के मुताबिक आरोपी उसे बहला फुसलाकर अक्सर सुनसान खेतो की ओर ले जाया करता था और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था. उसने कई दफे उंसके घर पर भी सूनेपन का फायदा उठाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था. नाबालिक के साथ हुए इस अनाचार का खुलासा तब हुआ जब वह गर्भवती हो गई. फिलहाल पीड़िता कोरबा के बाल कल्याण समिति की अभिरक्षा में है. चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज जारी है. अलग-अलग तरीको से दिए गए बयान व शिनाख्त के बाद पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल करा दिया गया है. उसपर भादवि की धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया है.

पिता ने सदमें में तोड़ा दम

दरअसल पीड़िता एक मजदूर परिवार से सम्बद्ध है. तीन भाई बहन व अपने पिता के साथ वह कटघोरा थाना क्षेत्र में निवास करती थी. दो वर्ष पूर्व उसकी माँ का भी निधन हो चुका है. पिता व भाई रोजी मजदूरी जबकि नाबालिक खुद घरों में झाड़ू-पोछा कर जीवन यापन कर रही थी. इस पूरे सनसनीखेज मामले का खुलासा करीब एक माह पूर्व तब हुआ था जब उसकी तबियत एकाएक बिगड़ने लगी. उसके पिता ने जब बेटी से कड़ाई से पूछताछ की तब मालूम हुआ कि वह पांच माह की गर्भवती है. महज 16 वर्षीय बेटी के गर्भवती होने की बात सुनकर पिता पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा. इसी दौरान पिता की भी तबियत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसने इलाज के दौरान बीते 8-9 जून की दरमियानी रात दम तोड़ दिया. इस तरह अब परिवार में 18 वर्षीय भाई और दो बहनें ही शेष है.

CWC ने दिखाई गंभीरता.

इस पूरे मामले की खबर जब कुछेक स्थानीय मीडियाकर्मियों को मिली तब उन्होंने कोरबा बाल कल्याण समिति की प्रमुख श्रीमती मधु पांडेय से सम्पर्क किया और वास्तुस्थिति की जानकारी उन्हें दी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मधु पांडेय ने कटघोरा के थाना प्रभारी अविनाश सिंह से चर्चा की और इस सम्बंध में विवेचना प्रारम्भ कर बालिका को फौरन कोरबा भेजने के निर्देश दिये. अनाचार की शिकार हुई बच्ची को कोरबा भेजा गया जहां उसकी काउंसलिंग कराई गई. यहां जब उससे बयान लिया गया तब जाकर उसने आरोपी का नाम उजागर किया. बयान में विरोधाभास ना हो उस हेतु धारा 164 के तहत भी पीड़िता का बयान कलमबद्ध किया गया जबकि कटघोरा थाना की महिला स्टाफ ने भी पीड़िता से इसपर चर्चा की. सभी बयानों में उसने एक ही शख्स का नाम लिया जो उसके साथ बलात्कार जैसे जघन्य घटना को अंजाम दे चुका था.

जानकारी मिलते ही आरोपी पुलिस की गिरप्त में

इस सम्बंध में सभी बयानों के मद्देनजर सीडब्ल्यूसी ने भी एक प्रतिवेदन कटघोरा पुलिस को प्रेषित किया था जिसपर कार्रवाई करते हुए तत्काल आरोपी को उसके घर से दबोच लिया गया. कड़ाई से हुई पूछताछ के बाद उसे न्यायालय मे पेश किया गया जहाँ से ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया.

चिकित्सको की सलाह पर बच्ची पर फैसला

इस बारे में हमने बाल कल्याण समिति की प्रमुख मधु पांडेय से भी चर्चा की है. हमने उनसे दुष्कर्म का शिकार हुई नाबालिक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. श्रीमती पांडेय ने बताया है कि बच्ची का इलाज जारी है. चिकित्सकों की सलाह के बाद आगे फैसला लिया जाएगा. उनका मानना है कि उनकी पहली प्राथमिकता बच्ची को सुरक्षित रखना ही है. इसके लिए वह डॉक्टर्स से सतत सम्पर्क में है. फिलहाल वह कल्याण समिति के शेल्टर रूम में है और स्वस्थ है. श्रीमती पांडेय ने कटघोरा पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है. उन्होंने इसे अमानवीय कृत्य करार दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि पीड़िता इस अनाचार के घटना के बाद से सदमे में थी लेकिन अब वह रिकवर कर रही है. उन्होंने पुलिस से इस बारे में भी छानबीन करने की मांग की है कि क्या आरोपी ने उसे डराने-धमकाने का भी प्रयास किया था. श्रीमती पांडेय के मुताबिक चूंकि बच्ची के पालकों का निधन हो चुका है लिहाजा वह आगे भी उनके देखरेख की समुचित व्यवस्था करेंगी.

आरोपी के बूढ़े-माँ बाप पर आजीविका का संकट

आरोपी कटघोरा के बाजार मोहल्ला इलाके का रहने वाला है. वह हाट-बाजार में सामान बिक्री का काम करता है. वह अपने माँ-बाप का इकलौता बेटा होने के साथ-साथ उनका एकमात्र सहारा भी था. दो वर्ष पूर्व ही उसका विवाह हुआ था. सम्भवतः गलत संगत की वजह से उसने एक नाबालिक को अपने हवस का शिकार बनाया और इस तरह के जघन्य वारदात को अंजाम दिया. अब उसकी गिरफ्तारी से उसके बूढ़े माँ-बाप के सामने भी आजीविका का संकट मंडराने लगा है.

  • चार-पांच माह पूर्व युवक ने कई बार बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. प्रार्थी पक्ष के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया है. पीड़िता सीडब्ल्यूसी के ऑब्जर्वेशन में है और पूरी तरह सुरक्षित है. विवेचना जारी है

अविनाश सिंह, थाना प्रभारी कटघोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *