Share this News

कोरबा 19 जुलाई ( KRB24NEWS ) : पत्रकारों व पत्रकारिता हित तथा उनके संरक्षण के लिए प्रयासरत जिले के सबसे बड़ा जर्नलिस्ट समूह श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आज बांकीमोंगरा के प्रेस क्लब भवन में एक अहम बैठक आहूत की गई थी. संगठन के संभागीय पदाधिकारी, संरक्षक व जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में बांकीमोंगरा मण्डल व पोंड़ी-उपरोड़ा इकाई हेतु पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई.

इस नए गठन के तहत छग श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पसान में पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के संरक्षक पद पर संदीप जाखड़ को नियुक्त किया गया तथा बांकीमोंगरा हेतु आईएनएन24 के पत्रकार महेंद्र सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष व पोंड़ी उपरोड़ा ब्लॉक हेतु एसीएन न्यूज पत्रकार जफर खान को प्रमुख नियुक्त किया गया. वही K न्यूज़ इंडिया के कोरबा ब्यूरो चंद्रकुमार श्रीवास व आईएनएन पसान के प्रमुख जुबैर खान को क्रमशः सचिव, आरिफ खान व ओम कुर्रे को उपाध्यक्ष का दारोमदार सौंपा गया तथा निशांत झा को कोरबा के जिला सचिव पद पर नियुक्त किया गया।

इस नवनियुक्ति के लिए नवपदाधिकारियों ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया. जिला पदाधिकारियों ने दोनों ही इकाई प्रमुखो को बिना वक़्त गंवाए अपनी कार्यकारिणी तैयार करने के निर्देश दिए. सभी को निष्पक्ष, निर्भीक व पूरी ईमानदारी से अपने क्षेत्र में पत्रकारिता करने, संगठन हित में फैसला लेने व किसी तरह के दबाव से मुक्त रहकर जनहित में काम करते रहने के निर्देश दिए गए.

चंद्रकुमार श्रीवास ( सचिव बांकीमोंगरा) जुबैर खान ( सचिव पसान)

बैठक में प्रमुख रूप से जिला कोरबा छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के सम्भागीय उपाध्यक्ष श्रीधर नायडू, सचिव अमरीक सिंह ( रिंकू ) , जिला संरक्षक मोती लाल नायक, जिला अध्यक्ष राहूल डिक्सेना, जिला प्रवक्ता शारदा पाल, कटघोरा ब्लॉक अध्य्क्ष शशिकांत डिक्सेना,दर्री ब्लॉक अध्य्क्ष राजेश यादव, कुसमुंडा ब्लॉक अध्यक्ष ओम गभेल, सहित बड़ी संख्या में बांकी व पोंड़ी उपरोड़ा के पत्रकार सदस्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *