Share this News

कोरबा/पसान 30 सितंबर 2021 : एकता परिषद छत्तीसगढ़ के द्वारा न्याय एवं शांति पदयात्रा की आगाज कोरबा जिला में भी बृहद रूप से हो रहा है । यह पदयात्रा 21 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस से 2 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस तक पदयात्रा कर मनाया जा रहा है । एकता परिषद के इस पदयात्रा मे पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा कर्री गाँव पहुचे यहां इस कार्यक्रम मे जुनैद खान,आनंद मित्तल,जनपद सदस्य पूजा मरावी,लेखराम यादव,उदय यादव,एकता परिषद के प्रदेश संयोजक मुरली दास संत,जिला संयोजक निर्मला कुजूर इस पद यात्रा को अपने नेतृत्व प्रदान कर रहे है, विधायक जी के इस कार्यक्रम मे आये क्षेत्रवासियो ने कर्री से पंडरीपानी बम्हनी पुल को बनाए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया, जिससे जो बरसात के दिनो मे आवागमन स्थगित हो जाता है वो सुचारू रूप से हो सके जिसे विधायक ने इस मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.

महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलकर ही न्याय और शांति प्राप्त कर सकेंगे – मोहितराम केरकेट्टा

पाली तानाखार मोहितराम केरकेट्टा ने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी का जन्मदिन भी है उनके सिद्धांतों को जानने समझने के लिए आज दुनिया आतुर है. उनके बताए रास्ते पर चलकर ही न्याय और शांति प्राप्त कर सकेंगे. इसलिए आप सब से निवेदन है कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती धूमधाम से मनाएं और सब लोगों को प्रण कराएं कि न्याय और शांति पदधारी समाज के लिए काम करेंगे, युवाओं के लिए एक अवसर है हम चाहते हैं कि न्याय और शांति रखने के लिए युवक व युवती भारत के हर गांव में गांधी जी के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करे. उन्होंने कहा कि इस पुण्य काम में सरकारी कर्मचारी पत्रकार मध्यमवर्गीय युवा को बुद्धिजीवी लोग हाथ बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *